22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने श्रावणी मेला का लिया जायजा

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का जायजा लिया.

कांवरिया पथ के दुल्लीसार स्थित शिविरों में की कांवरियों की सेवा

कटोरिया. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने कांवरिया पथ के दुल्लीसार स्थित विभिन्न सेवा शिविरों में पहुंचकर कांवर यात्रा कर रहे कांवरियों से बातचीत कर मेला में सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवा व सुविधाओं सहित यात्रा से संबंधित फीडबैक ली. फिर डाक बम नि:शुल्क सेवा शिविर दुल्लीसार में उनका शिविर संचालकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. यहां उन्होंने कांवरियों के बीच मिनरल वाटर, कोल्ड ड्रिंक्स, फल, जूस, नींबू शरबत, नींबू चाय आदि का वितरण किया. साथ ही डाक बम नि:शुल्क सेवा शिविर दुल्लीसार द्वारा कांवरियों की अनवरत की जा रही सेवा कार्य की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि कांवर लेकर बाबा दरबार जा रहे भोलेनाथ के भक्तों की सेवा कार्य से बढ़कर कोई पुनीत का कार्य नहीं है. भोलेनाथ से कामना करूंगी के नि:स्वार्थ से कांवरियों की सेवा कार्य में जुटे सभी श्रद्धालुओं की भोलेनाथ सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करें. इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, उपाध्यक्ष नीरज कुमार, पैक्स अध्यक्ष संगीता राउत, विनोद मंडल, सावित्री कुमारी, सोनी सुमन, भगवान यादव, राजू कुमार सहित शिविर के अन्य सक्रिय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे. विदित हो कि गत 11 जुलाई को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने डाक बम नि:शुल्क सेवा शिविर दुल्लीसार का विधिवत उद्घाटन किया था. इस क्रम में कांवरियों के बीच घंटों समय बिताकर उनकी सेवा भी की थी. शुक्रवार को दुबारा श्रावणी मेला क्षेत्र पहुंचकर कांवरियों का ना सिर्फ कुशलक्षेम पूछा, बल्कि उनकी सेवा भी की. शिविर में विश्राम कर रहे थके कांविरयों के पैरों में अपने हाथों से दर्द निवारक स्प्रे भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel