प्रतिनिधि, कटोरिया सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत हबड़ीडीह गांव में हुई मारपीट कांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पीड़ित पक्ष के लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कटोरिया इंस्पेक्टर को दी. जिसमें बताया गया है कि सुईया थाना कांड संख्या 25/2025 के तहत गत 24 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें सभी अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. जबकि उक्त लोगों द्वारा मुंद्रिका दास व मेघन कुमार के साथ बेहरमी से मारपीट की गयी थी. गंभीर रूप से जख्मी मुंद्रिका दास का कटोरिया व देवघर के बाद पटना पीएमसीएच में भी इलाज चला. पीड़ित परिवार का आरोप है कि विपक्षी द्वारा केस उठाने को लेकर दवाब बनाते हुए धमकी भी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है