परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत लोगों को किया गया जागरूक कटोरिया. रेफरल अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार व संचालन हेल्थ मैनेजर अमरेश कुमार ने किया. उक्त कार्यशाला के माध्यम से लोगों को ‘छोटा परिवार, सुखी परिवार’ का संदेश दिया गया. साथ ही उपस्थित महिला-पुरुषों व दंपतियों को परिवार नियोजन का स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी देते हुए बच्चों में अंतर रखने को लेकर जागरूक किया गया. इस क्रम में माला-एन, छाया, कंडोम, एजी-पिल्स, अंतरा सूई, कॉपर-टी, महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. उपस्थित दंपतियों को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने कहा कि छोटा परिवार रहने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है. परिवारों को आर्थिक सुविधा मिलती है. बच्चों को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा मिल सकती है. उन्होंने कहा कि 17 से 29 मार्च तक संचालित परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य सुनियोजित परिवार, स्वस्थ मातृत्व व मजबूत समझ को बढ़ावा देना है. इस मौके पर डा अरूणिमा, काउंसलर राजवीर कुमार, एएनएम प्रियंका कुमारी, चंपा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पूनम कुमारी, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है