प्रतिनिधि, कटोरिया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में कांवरिया पथ पर तरपतिया स्थित पूर्णिया सेवा शिविर का गुरुवार को समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि सह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, अररिया जिले सांसद प्रदीप सिंह, कटोरिया विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम, सेवा शिविर आयोजनकर्ता सह पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा व अध्यक्ष शंकर कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया. इसके साथ ही यहां कांवरियों का नि:शुल्क सेवा कार्य भी शुरू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है