बौंसी. भारत सरकार के कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का आज दो दिवसीय दौरा मंदार क्षेत्र में होगा. जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष उर्फ निप्पू पांडे ने बताया कि आज सबसे पहले वह गुरुधाम आश्रम में पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे. जबकि रात्रि विश्राम का कार्यक्रम उनका ललमटिया गांव में होगा. कल धार्मिक व ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मधुसूदन मंदिर में पूजा अर्चना के साथ-साथ भगवान का पंचामृत स्नान उनके द्वारा कराया जायेगा. साथ ही मंदार भ्रमण कर वहां की धार्मिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिकता से रूबरू होने का काम करेंगे. श्री पांडे ने बताया कि कल उनका सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा ललमटिया गांव में सुबह के 11 बजे अभिनंदन समारोह के साथ-साथ मिलन समारोह भी किया जायेगा. इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है