बेलहर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिज्जीखरवा सिंचाई कॉलोनी परिसर में रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी पहुंचकर आम जनता से संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा इस मौके पर बेलहर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों सड़क का शिलान्यास भी करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्थानीय प्रशासन व विधायक ने शनिवार को निरीक्षण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक मनोज यादव ने कार्यकर्ता को काफी संख्या में शामिल करने की अपील की. कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण के मौके पर कार्यपालक अभियंता प्रीतम कुमार, सत्य नारायण राय, नंद किशोर शर्मा, सहायक अभियंता सनोज राम, सुजीत कुमार, मुखिया रामानंद पंडित, संजीव भगत, पंकज तांती, गुड्डू गुप्ता, अशोक सिंह, दिनेश सिंह, सूरज हासदा, राधेश्याम यादव, सुरेश साह, दिलीप पंडित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है