शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक लड़की घर से ही रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन जब नाबालिक लड़की का कहीं कोई पता नहीं चला तो लड़की की मां शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी लिखित रूप से देते हुए चार लोगों अमरपुर थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के मीरा देवी पति हरो मंडल, बांबी कुमार पिता हारो मंडल, शंभुगंज थाना क्षेत्र के कामतापुर गांव के रोहित कुमार पिता घनश्याम मंडल, मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र धुरिया गांव के आशीष कुमार पिता ज्ञानी मंडल पर अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर घर से ले जाकर लापता कर देने का आरोप लगाया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है