26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोयी अवस्था में बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली, रेफर

चुटिया पहाड़ गांव के लोगों में दहशत का माहौल

प्रतिनिधि, शंभुगंज. थाना क्षेत्र के चुटिया पहाड़ गांव में बदमाशों ने एक अधेड़ की हत्या करने की नीयत से सोयी अवस्था में ही गोली मार दी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जोगनी गांव के मो जब्बरउद्दीन पिता मो महरूम उद्दीन चुटिया पहाड़ पर ही घर बनाकर वर्षों से रह रहा था. शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने हत्या करने की नीयत से सोयी अवस्था में ही उनके पीठ में गोली मार दी. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गोली मारने के बाद बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और फिर सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक डाॅ प्रणव कुमार घोष ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि फर्द बयान आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगा कि घटना को अंजाम देने के पीछे का कारण क्या था और किसने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल घटना को लेकर चुटिया पहाड़ गांव के लोगों में दहशत का माहौल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel