27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद के लापता बैंककर्मी कांवरिया देवघर से बरामद

सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जाने के दौरान चार दिनों पहले लापता औंरंगाबाद निवासी बैंककर्मी कांवरिया को पुलिस टीम ने प्राथमिकी दर्ज होने के बारह घंटे के भीतर ही देवघर से सकुशल बरामद कर लिया

कांवरयात्रा के दौरान अबरखा के निकट से अचानक हो गए थे गुम कटोरिया. सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जाने के दौरान चार दिनों पहले लापता औंरंगाबाद निवासी बैंककर्मी कांवरिया को पुलिस टीम ने प्राथमिकी दर्ज होने के बारह घंटे के भीतर ही देवघर से सकुशल बरामद कर लिया है. उक्त कांवरिया सह बैंककर्मी का नाम रंजीत सिंह पिता सुखधाम सिंह ग्राम बलिहारी थाना पौथु जिला औरंगाबाद बताया गया है. कार्रवाई में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के नेतृत्व गठित टीम ने अहम भूमिका निभायी. उक्त टीम में कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार, पुअनि आकाश आर्यन, सिपाही धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, विजय कमार, चंद्रकेश्वर सिंह व चौकीदार चंदेश्वरी यादव शामिल थे. मामले में गत 16 जुलाई बुधवार को सुइया थाना में कांड संख्या 63/25 में धारा 140(3) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें बताया गया है कि औरंगाबाद जिला निवासी सह बैंककर्मी रंजीत सिंह घर से गत 12 जुलाई को अपने सहयोगी दीपक कुमार के साथ सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जाने के क्रम में गत 13 जुलाई को अबरखा धर्मशाला से गुम हो गए थे. परिवार जनों ने अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी का अवलोकन व तकनीकी वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से गुम हुए बैंककर्मी सह कांवरिया रंजीत कुमार सिंह को प्राथमिकी दर्ज होने के बारह घंटे के भीतर देवघर से सकुशल बरामद कर लिया. फिर उन्हें परिजनों को सुपुर्द करने की कार्रवाई की गयी. एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने अपहरण जैसी बातों को खारिज करते हुए बताया कि आशंका जतायी जा रही है कि श्रावणी मेला की भीड़ में भटक जाने के कारण वे कांवरिया पथ से होकर देवघर चले गए थे. सकुशल बरामदगी से बांका जिला पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel