पंजवारा. पंजवारा थाना क्षेत्र के कचमचिया पातर टोला की 12 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गयी थी. परिजनों को बिना बताये वह बौंसी थाना क्षेत्र स्थित अपने ननिहाल चली गयी थी. बेटी को घर में नहीं पाकर उसकी मां नीतू देवी और पिता बबलू झा घबरा गये. उन्होंने पहले उसे आसपास के इलाकों में काफी तलाश किया, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पंजवारा थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी. छानबीन के दौरान पता चला कि बच्ची बौंसी स्थित अपने ननिहाल गई हुई है. इसके बाद टीम ने वहां पहुंचकर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और उसे वापस माता-पिता के हवाले कर दिया. पुलिस की तत्परता से बच्ची की सकुशल वापसी पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है