शंभुगंज. थाना क्षेत्र के करहरिया गांव से विवाहिता के लापता होने की घटना के बाद उसके परिजनों ने विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाते हुए थाना में शिकायती आवेदन दिया था. जिसके बाद थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारी ने लापता महिला बबली देवी के शव को करहरिया और नरौन गांव के बॉर्डर पर स्थित गिधरा डांढ़ से मिट्टी के नीचे से बरामद कर शव को कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार करहरिया गांव के मुन्ना प्रसाद सिंह के पुत्र सोमदेव सिंह की शादी मुंगेर जिले के असरगंज स्थित सती स्थान के पास रंजीत प्रसाद सिंह की पुत्री बबली कुमारी से वर्ष 2023 में हुई थी. शादी के बाद एक पुत्र भी हुआ. बताया जा रहा है कि विवाहिता के पति सोमदेव सिंह चालक का काम करता था. सप्ताह दिन पूर्व ही सोमदेव सिंह अपने घर आया था. इसी बीच विवाहिता बबली कुमारी के बहन प्रियंका कुमारी को सूचना मिली की बबली कुमारी की हत्या कर शव को गायब कर दिया है. जब प्रियंकी कुमारी करहरिया अपने बहन के ससुराल पहुंची तो बबली कुमारी लापता थी. जिसके बाद प्रियंका कुमारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शनिवार को थाना पहुंची और घटना की लिखित जानकारी पुलिस को देते हुए बबली देवी की हत्या कर शव गायब करने का आरोप उसके ही पति सोमदेव सिंह पर लगाया. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. इसी दौरान रविवार को शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने गुप्त सूचना पर करहरिया और नरौन गांव के बॉर्डर पर स्थित गिधरा डांढ़ से लापता महिला का शव बरामद कर लिया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल जारी है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है