27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक भूदेव चौधरी ने शोकाकुल परिजनों से की मुलाकात

स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के कुर्मा पंचायत के फत्तूचक में सर्पदंश से मृत युवक के घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी

धोरैया. स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के कुर्मा पंचायत के फत्तूचक में सर्पदंश से मृत युवक के घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. विधायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया. लोगों ने विधायक को धोरैया में सर्पदंश की उचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने की बात कही. जिसपर विधायक ने दूरभाष पर बांका सीएस अनीता कुमारी से बात किया और कहा कि स्थिति में हर हालत में सुधार लाएं तथा आवश्यक सुई का समुचित इंतजाम रखे. मृतक परिवार को मुआवजा के लिए विधायक ने अनुमंडल पदाधिकारी बांका से दुरभाष पर बात कर तत्काल सर्पदंश से हुई मौत पर मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया. इसके उपरांत विधायक ने बारकोप डेरु गांव निवासी मनीषा देवी की बिजली करंट से मौत पर परिजनों से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया. विधायक ने दोनों पीड़ित परिवार को अपनी ओर से आर्थिक मदद भी की. इस मौके पर विधायक के साथ राजद प्रखंड अध्यक्ष मजहर हुसैन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गिरिश पासवान, राजद राज्य परिषद सदस्य अरविंद यादव, समाजसेवी वाजिद अंसारी, शिक्षाविद गुल्फराज आलम, संजय यादव, नयन सिंह नटवर, अवधकिशोर मंडल, शिवचरण पासवान, शेखर मंडल आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel