विधायक भूदेव चौधरी ने किया राजद प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन
धोरैया. विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गयी है. इसी कड़ी में धोरैया में प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय का उद्घाटन विधायक भूदेव चौधरी ने पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया. विधायक ने कहा कि राजद प्रखंड कार्यालय बनने से पार्टी नेताओं को संगठन का कार्य करने में आसानी होगी तथा पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं का आपस में सामंजस्य स्थापित होगा. कार्यालय में आमजनों को भी बैठने की सुविधा मिलेगी. इसके बाद राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक संगठन की समीक्षा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. मुझे गर्व है कि धोरैया प्रखंड में हरेक बूथ पर हमारे कार्यकर्ता मजबूत स्थिति में है. विधायक ने कार्यकर्ताओं को कहा कि समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलना है. बैठक में यह भी तय हुआ कि कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोली बनाकर पूरे प्रखंड के सभी पंचायत में गांव-गांव जाकर विकास कार्य एवं पार्टी के नीति एवं सिद्धांत से अवगत कराना है. बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि शेख अलाउद्दीन, राजद नेता उमाशंकर सिंह, पूर्व प्रमुख असलम खां, राज्य परिषद सदस्य अरविंद यादव, नवल यादव, शमशाद आलम, अशोक दास, राजेन्द्र यादव, उत्तम सिंह, प्रियरंजन रविदास, पवन मंडल, डॉ कलीम, छविनाथ मंडल, दुर्योधन यादव, मनमोहन पासवान, गणेश दास, मो अजरफ अली, देवेन्द मंडल, मुरली दास, दयानंद सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है