पंजवारा. विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को बाराहाट प्रखंड के रामेश्वर भैरो राधिका प्लस टू हाई स्कूल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका के भाजपा विधायक रामनारायण मंडल ने स्वयं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. विधायक श्री मंडल ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निबटने के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने स्कूल परिसर में आम, पीपल, नीम समेत कई छायादार और औषधीय पौधे लगाये. इस मौके पर बाराहाट सीओ विकास कुमार, भाजपा के जिला महामंत्री सुभाष साह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हीरालाल मंडल, शिक्षक कृष्ण मोहन साह, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य घनश्याम साह, स्थानीय नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया. विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि युवाओं में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता जगाना भी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है