शंभुगंज. थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव में युवक के मोबाइल से यूपीआई एप के जरिये उसके ही चचेरे भाई ने आठ हजार अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया. जानकारी के अनुसार सोनडीहा गांव के युवक सन्नी कुमार पिता सुबोध यादव अपने दरवाजे पर सोया था.
इसी दौरान उसका चचेरा भाई मोनू कुमार वहां पहुंचे और मोबाइल लेकर यूपीआई ऐप के जरिये उसके मोबाइल से आठ हजार ट्रांसफर कर लिया. जब सन्नी कुमार ने पैसे निकासी किये जाने का मैसेज पढ़ा तो फिर वह मोनू कुमार से पैसे वापस करने का दबाव बनाया, लेकिन मोनू कुमार पैसा वापस करने से इनकार करते हुए गाली-गलौज करने लगा.
इसके बाद पीड़ित सन्नी कुमार ने थाना पहुंचकर पुलिस से मोनू कुमार के विरुद्ध लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी. वहीं मोनू कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है