किसान अब करेंगे खेती का काम बांकाः मंगलवार को झमाझम बारिश के साथ मानसून का प्रवेश जिले में हो गया है. सुबह से ही तापमान में गिरावट देखी गयी. दोपहर बाद तेजी से आसमान पर बादल छाने लगे और बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं भी चलने लगी. शाम होते-होते बारिश भी शुरु हो गयी. हालांकि, कभी मध्यम कभी रिमझिम बारिश हुई. परंतु, लोगों ने बारिश का स्वागत किया. जिले के आसपास के क्षेत्र में दोपहर के समय भी बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया. लोगों ने गर्मी से राहत पायी. बाजार में भी बारिश की वजह से यातायात प्रभावित होते देखा गया. बारिश से सड़क पर पानी चलने लगा. ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. बारिश की आस लगाए किसान को बड़ी राहत मिली है. अब वह तेजी से खेत की जुताई में जुटेंगे.. यदि किसान तय समय पर धान का बीज खेत में डाल देते हैं तो समय पर बिहन तैयार हो जायेगा उसके बाद रोपाई भी संभव हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है