शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के छतहार, बैदपुर, गुलनी, वारसावाद, कसवा एवं पड़रिया पंचायत में जीपीपीएफटी की मासिक बैठक मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और सामाजिक कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर ठोस निर्णय लेना है. बैठक पिरामल फाउंडेशन द्वारा तकनीकी एवं संचालन सहयोग से की गयी, जिससे विभागीय समन्वय और पारदर्शिता रखा गया. बैठक में ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान और पुनः विद्यालय में नामांकन, स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, आंगनबाड़ी एवं पोषण योजनाओं की प्रगति, विभागीय समन्वय एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना, बाल विवाह रोकथाम और छात्रवृत्ति जागरूकता बढ़ाना सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलोज द्वारा इन बैठकों का संचालन किया गया, जो समुदाय के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर प्रभावी बदलाव के लिए कार्य कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है