26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रांसफॉर्मर जलने से तीन दिनों से अंधेरे में डूबा है मोथाबाड़ी गांव

प्रखंड के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर छह के मोथाबाड़ी गांव के करीब 125 घरों के लोग गंभीर बिजली संकट से जूझ रहे हैं.

पीड़ित उपभोक्ताओं ने की उच्च क्षमता का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग

कटोरिया. प्रखंड के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर छह के मोथाबाड़ी गांव के करीब 125 घरों के लोग गंभीर बिजली संकट से जूझ रहे हैं. इस गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर पिछले तीन दिनों पहले ही जल चुका है. इससे पहले करीब दो सप्ताह तक गांव के सभी लोग लो वोल्टेज की समस्या से जूझते रहे, लेकिन तीन दिनों से मोथाबाड़ी गांव के लोग लालटेन युग में जीने को विवश हो रहे हैं. ग्रामीणों ने शनिवार की देर शाम जले ट्रांसफॉर्मर के पास ही जुटकर गंभीर बिजली संकट के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही यहां उच्च क्षमता का नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने की भी मांग की है. मांग करने वालों में मोथाबाड़ी गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव, रोहित कुमार, तेजनारायण यादव, प्रवीण कुमार, लालू यादव, बहादुर यादव, उमेश यादव, निवेश कुमार, नंदकिशोर यादव, अशोक यादव, मदोली यादव, मंगर यादव, नीतीश कुमार, राजेंद्र यादव, चतुर्भुज यादव आदि शामिल हैं. विदित हो कि कटोरिया प्रखंड के मोथाबाड़ी, मनियां, जमदाहा व बड़वासिनी पंचायत क्षेत्र में ककवारा सेक्शन से विद्युत आपूर्ति की जाती है. मोथाबाड़ी में वज्रपात के कारण ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी थी, जिसकी मरम्मति का भी प्रयास किया गया, लेकिन ठीक नहीं हो पाया. सोमवार तक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य पूरा हो जाएगा.

आदित्य राज, कनीय अभियंता, ककवारा सेक्शनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel