अमरपुर. रेफरल अस्पताल अमरपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं के बीच जच्चा-बच्चा किट वितरित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान आवश्यक सामग्री एवं जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सशक्त बनाया जा सके. किट में गर्भावस्था की देखभाल से जुड़े जरूरी सामग्री मौजूद थे. गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य का लाभ मिल सके. कार्यक्रम के दौरान मौजूद अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने महिलाओं को पोषण, स्वच्छता तथा नियमित जांच की महत्ता के बारे में भी जानकारी दी व संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया. मौके पर अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक यशराज आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है