22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिट्टी की दीवार गिरने से मां-बेटे गंभीर रूप से घायल

नगर पंचायत अमरपुर के वार्ड संख्या 09 तांती टोला में रविवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में मिट्टी की पुराना दीवार गिरने से मां-बेटा बुरी तरह जख्मी हो गये.

अमरपुर. नगर पंचायत अमरपुर के वार्ड संख्या 09 तांती टोला में रविवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में मिट्टी की पुराना दीवार गिरने से मां-बेटा बुरी तरह जख्मी हो गये. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दीवार के मलबे से दोनों को बाहर निकाला और आनन-फानन में रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घायल महिला अशोक तांती की पत्नी सुनैना देवी तथा उनका सात वर्षीय पुत्र नमन कुमार की स्थिति गंभीर होने पर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सुनैना देवी का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है, जबकि उनके बेटे नमन के चेहरे पर गहरी चोटें आयी हैं. घायल सुनैना देवी ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने बेटे के साथ घर में थी, तभी अचानक पुराना मिट्टी की दीवार भर भरा कर गिर गया और दोनों उसके नीचे दब गये. इस हादसे ने नगर पंचायत की कथित हर घर पक्का आवास योजना की पोल खोलकर रख दी है. आज भी कई गरीब और जरूरतमंद परिवार इस योजना से वंचित हैं, जबकि जिन्हें योजना का लाभ मिलता है. उन्हें भी बिचौलियों को मोटी रकम चुकानी पड़ती है. घटना के संबंध में मोहल्लेवासियों ने बताया कि जख्मी महिला के पति अशोक तांती तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं. वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं और वर्षों से फूस के पुराने मकान में ही रह रहे हैं. उनकी मां के नाम से आवास योजना की स्वीकृति मिली थी, लेकिन उस पर उनके छोटे भाइयों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया. अशोक को अब तक योजना का कोई लाभ नहीं मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अशोक तांती को समय रहते आवास योजना का लाभ मिल गया होता, तो शायद यह हादसा टल सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel