धोरैया. प्रखंड के करहरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड छह में पीएचईडी के जल मीनार से 11 दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन पासवान ने बुधवार को धोरैया प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ अरविंद कुमार से इसकी शिकायत की. कहा कि मोटर जल जाने के कारण विगत दिनों से भारी पेयजल संकट का सामना ग्रामीण कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण राजेंद्र पासवान, मोहम्मद जहांगीर आदि ने बताया कि अब तक मोटर को ठीक नहीं कराया गया है. गर्मी के इस मौसम में भी पेयजल नहीं मिलने से ग्रामीण हलकान हैं. इस संदर्भ में बीडीओ ने दूरभाष पर पीएचईडी की कनीय अभियंता से समस्या के समाधान की बात कही. बीडीओ ने बताया कि जल्द ही मोटर ठीक करा कर वहां पर पेयजलापूर्ति बहाल करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है