27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी भी घर में नहीं जला चूल्हा, जवान लड़कों की मौत से सदमे में ग्रामीण

मंगलवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में तीन व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों के गांव बिशनपुर व खैरा में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

दो बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति की मौत के बाद बिशनपुर व खैरा गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

प्रभात फॉलोअप

प्रदीप कुमार, धोरैया

नवादा-धोरैया मुख्य मार्ग पर सठियारी कॉम्प्लेक्स के समीप गत मंगलवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में तीन व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों के गांव बिशनपुर व खैरा में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताते चलें कि बाइक की टक्कर में धोरैया थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के मोहम्मद सद्दाम, मो जसीम व धनकुंड थाना क्षेत्र के खैरा गांव के मो. अजीम की मौत हो गयी थी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी हसनपुर गांव के आजाद आलम व खैरा गांव के मो उमर को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद बुधवार को तीनों मृतक के परिजनों के घर पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा रही. मृतकों के घर सहित आसपास के पड़ोसियों के घर के चूल्हे भी नहीं जले. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन रहा. यूं कहें की घटना के बाद से दोनों गांव के लोग जहां मर्माहत हैं, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

परिजनों के चीत्कार से सभी की आंखें हुईं नम

खैरा गांव निवासी मृतक मो अजीम के घर पर मां अजमेरा खातून सहित बहन शबाना, सहाना, जहाना का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीण मो. फजीर, मो. फैयाज ने बताया कि मृतक के पिता मो. सहुल पुणे में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. जबकि बड़ा भाई अब्दुल बहाव हैदराबाद में काम करता है. मृतक दो भाइयों में छोटा था, जो आजाद उच्च विद्यालय बिशनपुर में दसवीं कक्षा का छात्र था. इसी वर्ष मैट्रिक का परीक्षा देने वाला था. घटना के बाद से परिजन काफी सदमे में है. परिजनों ने बताया कि वह करीब साढ़े 7 बजे गांव के ही मोहम्मद उमर के साथ उसकी बाइक पर बैठकर सठियारी गया था.

वहीं खैरा गांव निवासी बाइक दुर्घटना में जख्मी मोहम्मद उमर के नाना मोहम्मद हमीद ने बताया कि वह कपड़ा सिलवाने के लिए सठियारी हाट गया था, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. उन्होंने बताया कि जख्मी मोहम्मद उमर को अब तक होश नहीं आया है, उसकी हालत चिंताजनक है. वहीं बिशनपुर गांव में भी मृतक मोहम्मद जसीम के घर पर मातमी सन्नाटा पसरा रहा. मृतक की मां शहनाज बेगम, बहन गुलनाज प्रवीण ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. बताया कि जसीम गांव में ही कभी मछली तो कभी आम तो कोई कभी कोई अन्य चीज ले जाकर बाजार में बेचता था. मृतक के बड़ा भाई अंसार तथा मंझला भाई नौशाद दिल्ली में है. मृतक के पिता मो मिनसार की मौत कई वर्ष पहले दिल्ली में ही काम करने के दौरान हो गयी थी. मृतक की बहन ने बताया कि वह धान का बीज लेकर घर आया, उसके बाद कुर्मा के लिए जाने की बात कह कर घर से बाहर निकला था. बताते चलें कि दो बाइक के आमने-सामने की हुई टक्कर में पुलिस द्वारा चार लोगों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया था. जिनमें दो के मौत की पुष्टि चिकित्सक ने करते हुए अन्य दो व्यक्ति को इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया था. घटना के करीब दो घंटे बाद स्थानीय ग्रामीणों ने चप्पल की निशानदेही पर मोहम्मद जसीम का शव सड़क के किनारे स्थित नहर से बरामद किया था.

मो सद्दाम की मौत के बाद लोगों को बच्चों की परवरिश की चिंता

वहीं बिशनपुर गांव के ही मृतक मो सद्दाम की मौत की खबर सुनकर की मां हदीसा, पत्नी बीबी नरगिस का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद अरशद, मोहम्मद हबीब, अब्दुल करीम, इम्तियाज आलम ने बताया कि वह अपने दो भाइयों में छोटा था. बड़ा भाई नसीम दिल्ली में रहता है, जो कढ़ाई करता है. मृतक तीन-चार दिन पूर्व ही जयपुर चौक पर सिलाई कढ़ाई का काम शुरू करने के लिए दुकान खोला था. जिसकी तैयारी वह कर रहा था, लेकिन बीच में ही इस घटना ने सारी खुशियों को कपूर की तरह उड़ा दिया. मृतक की मां हदीसा ने बताया कि उसे तीन पुत्र तथा तीन पुत्री है. घटना के बाद पुत्र समीउल्लाह, सोनू, मिकाइल, पुत्री सोनी, मुस्कान, नेहा का भी रो-रोकर बुरा हाल है. अब ग्रामीणों की चिंता इस बात की है कि आखिर इन छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश कौन करेगा. ग्रामीणों ने बताया कि इसे एक धुर जमीन भी नहीं है. किसी तरह मजदूरी कर जीवन यापन करता था. घटना के बाद मृतकों के परिजनों के चित्कार से सभी की आंखें नम हो रही हैं. जवान लड़कों की मौत से गांव के लोग स्तब्ध हैं. उधर ग्रामीणों के मुताबिक इस घटना में जख्मी हसनपुर गांव के आजाद आलम तथा खैरा गांव के मोहम्मद उमर की भी स्थिति काफी चिंताजनक है. धोरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है, मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel