फुल्लीडुमर. सांसद गिरधारी यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. दौरा के क्रम में सांसद के साथ उनके पुत्र चाणक्य प्रकाश रंजन भी साथ थे. इस दौरान सांसद पूर्व पंसस सह प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह उर्फ राजा के घर गादी राता पहुंचे. इसके बाद मोतिया व बेला गांव पहुंचकर मृतक परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया. इसके बाद प्रखंड जदयू अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी के घर पुरानी राता गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मौके पर उन्होंने पार्टी संगठन को और धारदार बनाने पर बल दिया. सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे में विकास को गति मिली है. आगामी विस चुनाव में भी सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने की अपील की. इस मौके पर गौरी शंकर यादव, विजय यादव, अशोक देव, शंकर पासवान, अरविंद यादव, चंदन सिंह, बांका सांसद प्रतिनिधि बांके बिहारी, पिंटू यादव, गोपाल प्रसाद सिंह, प्रवीण सिंह, सुनील देव, सुदर्शन शाह, पूर्व जिप सदस्य कमलाकांत यादव, पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, मुखिया संतोष कुमार यादव, संजय मंडल, सुबोध यादव, मनोज मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है