पंजवारा.
मुंबई में हुई पांच लाख रुपये की चोरी के मामले में फरार आरोपी को बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी मुंबई पुलिस और बाराहाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई. मुंबई सांताक्रुज थाना के पुलिस पदाधिकारी संजय कलाहकर ने बताया कि आरोपी मो. शाहजहां के खिलाफ पांच लाख रुपये की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और उसने मुंबई छोड़ दिया था. मुंबई पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया और फिर बाराहाट थाना से संपर्क साधा. इसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को दबोचा गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मुंबई ले जाया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है