-गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया बांका जेल कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़वासिनी पंचायत के फूलवरिया गांव में घटित मारपीट कांड के एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संजय यादव ग्राम फूलवरिया बताया गया है. उसके विरूद्ध कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार अभियुक्त को रेफरल अस्पताल से मेडिकल जांच के उपरांत पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलवरिया गांव में हुई मारपीट कांड में विदेशी यादव ने गांव के ही संजय यादव सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा की गयी छापेमारी में फरार अभियुक्त संजय यादव की गिरफ्तारी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है