27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 सितंबर तक चलेगा राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान, वादों के निष्पादन में आयेगी तेजी

प्रधान जिला जज समेत कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों ने हाइकोर्ट से वीसी के बाद किया बैठक

बांका. सुप्रीम कोर्ट व बालसा के निर्देश पर चलाये जा रहे 90 दिवसीय राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान की सफलता को लेकर गुरुवार को बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित हुई. इस दौरान अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने व लंबित वादों के निस्तारण को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद बांका न्यायालय सभागार में एक बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई. मौके पर उन्होंने सभी मध्यस्थता अभियान के मध्यस्थ न्यायिक पदाधिकारी और प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ता सदस्य के साथ हाइकोर्ट से मिले दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए 31 जुलाई तक सभी कोर्ट के लंबित वादों को चिन्हित करते हुए मध्यस्थता केंद्र पर सुलह समझौते के लिए पक्षकारों को नोटिस तामीला कराकर सुनवाई कराने की बात कहीं. मौके पर मध्यस्थता कमेटी के अध्यक्ष सह फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश धर्मेंद्र झा, जिला जज प्रथम अभिषेक कुमार भान, जिला जज द्वितीय अतुलवीर सिंह, प्रभारी सीजीएम शाहनवाज आलम, अवर न्यायाधीश सह सचिव डीएलएसए राजेश कुमार सिंह, मुन्सिफ प्रदुमन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नवनीत कुमार, पीपी हीरालाल सिंह, जीपी अंबर मुखर्जी, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव महेश्वरी यादव समेत कई अन्य अधिवक्ता और लोक अभियोजक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel