शंभुगंज. थाना क्षेत्र के भरतशिला गांव में वृद्ध दंपति को उसके ही भतीजे ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट किया. जानकारी के अनुसार भरतशिला गांव के रामविलास विश्वास पिता स्व. रसिक विश्वास अपने घर में था. इस दौरान जमीन विवाद को लेकर कर्णदेव यादव और उसके पुत्र फनीष कुमार यादव ने गाली-गलौज करने लगा. जब रामविलास विश्वास और उसकी पत्नी रामप्यारी देवी ने गाली-गलौज करने का विरोध किया तो कर्णदेव यादव अपने पुत्र के साथ रामविलास विश्वास के घर में घुस गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. जिससे रामविलास विश्वास मामूली रूप से जख्मी हो गये. हालांकि घटना की शोर पर पड़ोस के लोग दौड़े और फिर दोनों को एक दूसरे से अलग कर विवाद को शांत किया. इसके बाद फिर पीड़ित रामविलास विश्वास अपनी पत्नी रामप्यारी देवी सहित परिवार के सदस्यों के साथ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए कर्णदेव यादव और उसके पुत्र फनीष कुमार यादव, संकेत कुमार, निप्पू कुमार समेत आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं आरोपी कर्णदेव यादव सहित अन्य ने आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है