27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंखे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

पंखे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

अमरपुर. थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत बभनगामा गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गयी. नवविवाहिता का शव कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला. मृतका रीना कुमारी (20) के पति बाबुलाल कुमार ने बताया कि गत फरवरी माह में रीना से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. विवाह के कुछ दिन बाद सब कुछ ठीक-ठाक रहा. लेकिन बाद में मृतका अपनी बड़ी बहन का देवर दीपक नाम के लड़के से फोन पर बात करने लगी. कई बार पत्नी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन पति की बातों का पत्नी पर कोई असर नही पड़ा. विगत पांच दिन पूर्व पति हैदराबाद से अपने गांव आया था. पत्नी की आदतों में सुधार नहीं देख पुनः पत्नी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन पत्नी उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुई. रविवार की देर शाम वह बाजार गया था. इसी दौरान पत्नी ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर गले में दुपट्टा का फंदा डालकर घर की छत में लगे पंखे से झुल गयी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके थाना क्षेत्र के भदरिया गांव से मृतका के पिता जलधर साह, मां पुनम देवी अपने अन्य परिजनों के साथ पुत्री के ससुराल पहुंचे. मृतका के पिता ने बताया कि गत 15 फरवरी को बाबुलाल उनकी पुत्री को शादी की नियत से लेकर फरार हो गया. जिसकी शिकायत थाना में भी दर्ज करायी गयी. मृतका के पति एवं ससुराल वाले केस उठाने का दवाब बनाते हुए पुत्री को प्रताड़ित करते थे. गत तीन दिन पूर्व शहर के बस स्टैंड चौक पर उनकी मुलाकात पुत्री से हुई थी. पुत्री ने ससुराल वाले के द्वारा प्रताड़ित करने की बात बतायी थी. उन्होंने कई बार पुत्री की विदाई कराने की मांग किया. लेकिन ससुराल वाले विदाई करने से साफ इंकार कर देते थे. मृतका के चाचा प्रमोद साह ने बताया कि पुत्री के ससुराल वाले मायके से दहेज के रूप में 3 लाख नकद एवं एक अपाची बाईक की मांग कर उनकी पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे. मृतका के पिता ने पति समेत ससुराल वालों पर साजिश के तहत पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने पर दारोगा सतीश कुमार सिंह, फॉरेंसिक विभाग की टीम पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की सघनता से जांच किया. पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव को कमरे से बाहर निकाला एवं पोस्टमार्टम के लिए शव बांका भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतका के मायके वालों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी. फिलवक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel