बांका/रजौन. शिक्षा विभाग अब टैब से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति लेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को बीआरसी परिसर धौनी में सभी विद्यालय प्रधानों के बीच 2-2 टैब का वितरण किया गया है. लेखापाल कमरेज आलम ने बताया कि टैब का वितरण समय पर किया जा चुका है अब विद्यालय से होने वाले हर तरह के ऑनलाइन कार्य के साथ-साथ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति टैब के सहारे होनी है. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है