अमरपुर.
बाल श्रम मुक्त बिहार बनाने को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में अधिकारियों ने शपथ ली. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार, कृषि पदाधिकारी विनय कुमार पाठक, शिक्षा पदाधिकारी सह श्रम परिवर्तन पदाधिकारी राहुल कुमार, कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, आवास प्रवेक्षक कुमार वैभव विकास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुये. मौके पर अधिकारियों ने किसी भी रूप में बाल श्रम का समर्थन नहीं करने और न ही उसे बढ़ावा देने, व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर जीवन में 14 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चों से श्रम कार्य नहीं कराने की शपथ ली. साथ ही समाज में बाल श्रम के विरुद्ध आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया. मौजूद अधिकारियों ने बिहार को बाल श्रम मुक्त राज्य बनाने के लिए पूरी इमानदारी, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने की प्रण लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है