27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग में थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक के समीप शुक्रवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गयी.

अमरपुर. इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग में थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक के समीप शुक्रवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामचंद्रपुर इटहरी गांव निवासी शंकर दास (60) के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर परिजनों ने बताया कि रोजाना की भांति शंकर दास शुक्रवार की सुबह टहलने निकला था. थोड़ी देर के बाद उनकी मौत का खबर मिला. मृतक की पत्नी विखमा देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुख्य सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों से जाम हटाने की अपील की, लेकिन ग्रामीण व परिजन मुआवजे की मांग तथा घटना स्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने हर संभव सहायता दिलाने के आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटा दिया गया. मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का व्यक्ति था. बढ़ई का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक को पांच पुत्र नारद दास, नरेश दास, गणेश दास, संतोष दास, छबील दास तथा दो पुत्री तेतरी कुमारी एवं सपना कुमारी है. दोनों पुत्री की शादी हो चुकी है. मृतक के तीन पुत्र राजकोट में रहकर मजदूरी करते हैं, जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गयी है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel