कटोरिया. कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर तुलसीवरण गांव के समीप गुरूवार को अनियंत्रित ऑटो के धक्का से 70वर्षीय वृद्ध बुरी तरह से जख्मी हो गए. भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत भोंड़ीसीमर गांव निवासी सह जख्मी वृद्ध अली मोहम्मद को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार, डा अमित महाजन व डा मुकेश कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है