शंभुगंज. कहते हैं पुत्र बुढ़ापे में लाठी की तरह सहारा होता है, किंतू वही पुत्र कलियुग में जान के दुश्मन बन रहे हैं. अपने ही भगवान के समान जन्मदाता माता-पिता को तरह-तरह से प्रताड़ित कर यातनाएं दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के धरमपुर गांव में सामने आया है, जहां की वृद्ध महिला तिला देवी पति स्व माधो सिंह को उसके ही दो पुत्र ने भोजन-पानी बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ित महिला लाठी के सहारे शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार धरमपुर गांव के तिला देवी पति स्व माधो सिंह को चार पुत्र अमर कुमार, राजीव कुमार ,संजय कुमार और इंद्रदेव कुमार हैं, जहां चारों पुत्र को पाल-पोसकर अच्छा संस्कार देते हुए बड़ा किया और चारों की फिर शादी करवाई, लेकिन शादी होने के बाद ही चारों पुत्र आपस में बंटवारा कर अलग-अलग हो गये. अब दो पुत्र संजय कुमार और इंद्रदेव कुमार प्रदेश में रहते हैं. जबकि दो पुत्र अमर कुमार और राजीव कुमार घर में रहते हैं. जहां उसकी वृद्ध मां तिला देवी कभी अमर कुमार की तरफ तो कभी राजीव कुमार की तरफ भोजन पानी कर जीवन यापन कर रही हैं. लेकिन तिला देवी पति स्व माधो सिंह को उसके ही पुत्र अमर कुमार और राजीव कुमार ने भोजन पानी बंद कर दिया. जिसके बाद पीड़ित तिला देवी पहले तो गांव के बाबूओं के घर जाकर शिकायत कर न्याय करने की गुहार लगायी, लेकिन गांव के बाबूओं ने जब फैसला करने में हाथ खड़ा कर दिया तो तिला देवी शुक्रवार को लाठी के सहारे थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है