बौंसी. बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के बाबा द्वारबे स्थान में 11 जुलाई को पूजा-अर्चना की जायेगी. मालूम हो कि इस क्षेत्र के किसान अपनी फसल की अच्छी बुवाई और उन्नत खेती के लिए द्वारबे बाबा की पूजा-अर्चना करते हैं. इस मौके पर यहां पर भारी संख्या में बिहार, झारखंड के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. भारी संख्या में पाठा, कबूतर, मुर्गा इत्यादि की बलि भी दी जाती है. पूजा-अर्चना बेहतर तरीके से हो इसके लिए सोमवार को सांपडहर पंचायत के मुखिया सरगुन यादव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि गण के साथ-साथ भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सबसे पहले प्रांगण के निर्माणाधीन कार्य को पूरा करने का काम करना है. साथ ही 11 जुलाई को बाबा द्वारबे की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की जानी है. इस मौके पर हर्षोल्लास के साथ लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ हर संभव तरीके से मदद करने की बात कही है. मालूम हो कि लक्ष्मीपुर राजघराने के समय से ही यहां पर पूजा-अर्चना की जाती है. यहां पर भक्तों की मनोकामना भी पूरी होती है. बैठक में मुख्य रूप से पंचायत के सरपंच शिव प्रसाद यादव, उप मुखिया आशीष यादव के साथ-साथ पुजारी रोहित राय, अमृत राय, राजकरण सिंह, सुभाष सिंह के साथ-साथ सुरेश प्रसाद यादव, हरि प्रसाद यादव, लक्ष्मण कुमार यादव, अर्जुन राय, बलदेव राय, अशोक सिंह उर्फ दांडी बाबा, नरेश यादव, प्रकाश यादव, त्रिवेणी यादव, महेश तुरी, मसूदन पूरी, बजरंगी तुरी, दीनदयाल सिंह, घनश्याम कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है