बेलहर. थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमका पुल के पास बेलहर एवं झाझा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाकर झाझा थाना क्षेत्र से सीएसपी संचालक के साथ हुई दो लाख रुपया लूट मामले में एक अपराधी के साथ सीएसपी संचालक के लूटे गये बैग, लैपटॉप आदि सामग्री को बरामद कर लिया. जिसे झाझा पुलिस अपने साथ ले गयी. झाझा थाना क्षेत्र के बैजला गांव निवासी सीएसपी संचालक दीनबंधु कुमार यादव जो बोड़बा गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के का सीएसपी चलता था. सोमवार की संध्या अपना घर लौट रहा था. उसी क्रम में सलगा एवं पैराघा मोड़ के बीच दो बाइक पर सवार तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोककर उसके बैग को लूट लिया. बैग में 2 लाख रुपया नकद के अलावे लैपटॉप, मोबाइल एवं अन्य जरूरी कागजात थे. इस मामले में पुलिस ने झाझा थाना कांड़ संख्या 169/25 दिनांक 7 अप्रैल 2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल लोकेशन व बेलहर पुलिस के सहयोग से छापामारी किया. छापामारी के क्रम में बेलहर- झाझा मुख्य मार्ग झुमका पुल के पास से झाझा थाना क्षेत्र के जोगिया टीला गांव का श्रीकांत यादव उर्फ टाइगर यादव उर्फ विशाल पिता गोलू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूटे गए एक काला रंग के लेदर बैग में एक नीले रंग का कैश ट्रांजैक्शन रजिस्ट्रेशन, एक लाल रंग का खाता धारक विवरण, एक डेल कंपनी का काला रंग का लैपटॉप, एक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का आई कार्ड, दो दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का चेक बुक, एक पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं पासबुक, एक कंप्यूटर का माउस एव चार्जर को बरामद कर लिया. साथ ही साथ अपराधी का एक काला रंग का पल्सर मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. इस छापामारी अभियान में झाझा इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय सिंह, बेलहर पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, झाझा इंस्पेक्टर संतोष सिन्हा, बेलहर पुअनि आदित्य कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है