शंभुगंज. थाना क्षेत्र के चुटिया पहाड़ गांव में गोली मारकर अधेड़ को जख्मी करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के विरुद्ध चुटिया पहाड़ के बालक मो. समद पिता शाहजहां मंसूरी को पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. जिसके निशानदेही पर गोलीबारी कांड में प्रयोग किये गये हथियार को भी बरामद कर लिया हैं. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में पिछले सप्ताह ही मो. जब्बार उद्दीन को सोये अवस्था में ही हत्या करने की नियत से गोली मार दिया था. गोली उसके पीठ में लगी थी और गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी मो. जब्बार उद्दीन को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया था. जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया था. घटना को लेकर जख्मी जब्बार उद्दीन के पुत्र दानिश वारसी ने थाना में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं पुलिस पदाधिकारी ने छापेमारी करते हुए मो. शाहजहां मंसूरी के नाबालिक पुत्र को हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे घटना के कारण को लेकर पुछताछ कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है