बेलहर थाना क्षेत्र के खोटा गांव से पुलिस ने शराब मामले के एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना कांड संख्या 112/25 के प्राथमिकी अभियुक्त कंपनी यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर खोटा गांव से गिरफ्तार कर लिया. 10 दिन पूर्व कंपनी यादव एक बाइक से 50 लीटर शराब लेकर बेच रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन वह बाइक एवं शराब छोड़कर भागने में सफल हो गया था. तब से ही पुलिस उसे खोज रही थी. गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के साथ पुअनि गौतम कुमार, अजय कुमार राय के अलावा पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है