बेलहर. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से पुलिस ने एक शराबी तथा एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. वारंटी महुआटांड़ गांव निवासी बबलू पुझार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से ही गिरफ्तार किया. पूर्व से न्यायालय में चल रहे मामले में बबलू पुझार फरार था. न्यायालय की ओर से वारंट जारी किया गया था. दूसरे मामले में खदौड़ा गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे सौदागर मांझी को पुलिस ने डायल 112 पर मिली सूचना के आधार पर पकड़कर थाना लाया. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने के बाद शराब की पुष्टि होने के बाद न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है