शंभुगंज थाना क्षेत्र के झखरा गांव का मामला प्रतिनिधि शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के झखरा गांव में करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक झखरा गांव के ही अमरेंद्र कुमार उर्फ अंकज चौधरी (45) हैं. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया हैं. गुरुवार की देर रात घर में टूटे हुए बिजली तार की चपेट में आने से वह फर्श पर गिर पड़े. गंभीर हालत को देखते हुये आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक की भाभी अंजिला देवी वर्तमान में झखरा पंचायत के मुखिया हैं. मृतक को एक बड़ी पुत्री और छोटा एक पुत्र हैं. इस घटना के बाद उसकी पत्नी नीलम देवी और बड़ी पुत्री निशा कुमारी व पुत्र वलवीक उर्फ आर्दश कुमार का रो-रोकर बुरा हाल हैं. जबकि पुत्री निशा कुमारी है जो की इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रही हैं. वहीं घटना के बाद शव को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. उधर पुलिस पदाधिकारी ने घटना से अनभिज्ञता जतायी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है