धोरैया. पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर रिफायतपुर गांव के पास शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से एक बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिसमें एक युवक सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया जहां जख्मी का इलाज जारी है. जख्मी की पहचान पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत मकुड़ीवरण गांव निवासी सुबोध यादव के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, धोरैया पंजवारा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से धोरैया की तरफ आ रहे बाइक सवार सुबोध यादव ने आगे आगे चल रहे बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिसमें सुबोध यादव गिरकर जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची धोरैया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है