बेलहर. बेलहर-सरसड्डा नहर रोड पर अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे एक ऑटो ने सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को धक्का मारकर जख्मी कर दिया. ऑटो भी सड़क के नीचे गड्ढे में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी सरसादा गांव निवासी गणेश दास को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया. ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है