27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पितंघिया गांव में गोली मारकर एक व्यक्ति को किया जख्मी, हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

पितंघिया गांव में गोली मारकर एक व्यक्ति को किया जख्मी

फोटो 7 बांका 11-प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ व अन्य, 12-बरामद हथियार

बांका. सदर थाना क्षेत्र के पितंघिया गांव में सोमवार की दोपहर बाद गोली मारकर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका लाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुये मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. मामले में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि उक्त गांव में शादी की नियत से एक महिला को शादी की नियत से भगाकर ले जाने के मामले में विवाद चल रहा था. जिसको लेकर गांव के ही आरोपी युवक के चाचा अरविंद यादव (60) को क्रांति यादव पिता स्व.तारणी यादव ने सीना में गोली मारकर जख्मी कर दिया. पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुये महज तीन घंटा में भाग रहे आरोपी क्रांति यादव को पितंघिया बहियार से घेरकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को गिरफ्तार आरोपी के पास से खून लगा एक कट्टा व खोखा बरामद हुआ है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के छापेमारी अभियान में एसडीपीओ, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पुअनि संदीप कुमार आनंद, ब्रजेश कुमार, मंटू कुमार, सुनील कुमार, सअनि मोती लाल व सिपाही इंद्रजीत व संजय कुमार हरिजन शामिल थे.

क्या है घटनाक्रम

पितंघिया गांव के क्रांति यादव की पुत्रवधु काजल देवी को गांव के ही जख्मी अरविंद यादव का भतीजा संतोष यादव शादी की नियत से चार माह पूर्व भगा ले गया था. जिस मामले में कांति यादव को उनके परिवार से विवाद चल रहा था. इसी बीच शादी कर लेने की बात भी सामने आयी. जिससे आवेश में आकर क्रांति यादव ने देसी पिस्तौल के साथ अरविंद यादव के घर पहुंचकर गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया. एसडीपीओ ने बताया है कि पुलिस ने उक्त महिला को भी बरामद कर लिया है. जिसका कोर्ट में आज 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा. इस मामले में आरोपी संतोष यादव के विरुद्ध बांका थाना में अलग से मामला दर्ज किया गया है. B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel