कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन
बांका/रजौन. प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित संघ के उत्तर पूर्व क्षेत्र के कुटुंब प्रबोधन संयोजक सह मंदार गट के कुटुंब प्रबोधन गटनायक सुनील कुमार वर्णवाल द्वारा बौद्धिक दिया गया. उन्होंने अपने बौद्धिक में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चर्चा करते हुए उनके जीवनी से सीख लेने की बात कही. इस दौरान उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों में अच्छे संस्कार के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ अपनी सभ्यता-संस्कृति का पालन करने का आह्वान किया. इस दौरान भागलपुर विभाग के कुटुंब प्रबोधन प्रमुख सुरेश प्रसाद सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी मार्था कुमारी, जिला कार्यवाह ऋषि कुमार, सह जिला कार्यवाह अमरेंद्र कुमार, बांका नगर प्रचारक सुजीत कुमार, खंड कार्यवाह रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ स्वयंसेवक कुमुद राव, दिलीप मंडल, डॉ प्रो अमरेंद्र कुमार, खंड व्यवस्था प्रमुख अवधेश कुमार, बिकेश कुमार, ओमप्रकाश साह, रूपलाल साह, रजौन मंडल कार्यवाह प्रीतम कुमार, राजीव कुमार, मधुकर उर्फ कृष्ण कुमार साह, राजवनेश्वरनाथ तरुण व्यवसाई शाखा के शाखा कार्यवाह संदीप कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है