कटोरिया. चांदन प्रखंड की धनुवसार पंचायत अंतर्गत बरगुनियां गांव में गुरुवार को परिवार नियोजन ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सीएचओ सुधीर कुमार ने की. जिसमें समुदाय को परिवार नियोजन, मातृ व शिशु स्वास्थ्य एवं आयरन-फोलिक एसिड (आइएफए) टैबलेट के महत्व पर जागरूक किया गया. इस दौरान तीस योग्य दंपतियों को स्थायी व अस्थायी गर्भ निरोधक साधनों की जानकारी दी गई. जन्म में उचित अंतराल से मां व बच्चे दोनों का स्वास्थ्य बेहतर रहने के फायदे बताए गए. साथ ही परिवार नियोजन के माध्यम से मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया. गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व स्तनपान कराने वाली माताओं को आयरन व फोलिक एसिड (आइएफए) टैबलेट के लाभ समझाए गए, जिससे एनीमिया की रोकथाम व स्वस्थ गर्भावस्था सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो राधा व लक्ष्मीकांत पांडेय ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने समुदाय को सही जानकारी देकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया. इस आयोजन में एएनएम सोनी कुमारी, आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है