23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को दी गयी जैविक व प्राकृतिक खेती की विस्तृत जानकारी

आत्मा बांका के सौजन्य से शारदीय महाअभियान 2025 के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के ई-किसान भवन में मंगलवार को आत्मा बांका के सौजन्य से शारदीय महाअभियान 2025 के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ रजौन प्रमुख रूबी कुमारी एवं बीडीओ अंतिमा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान किसानों को जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी करने और खरीफ मौसम में फसल में लगने वाले कीट व्याधि की रोकथाम आदि से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गयी. इसके साथ ही किसानों को सरकार और आत्मा द्वारा चलाये जा रहे मिट्टी जांच, किसान सम्मान निधि, बीज वितरण सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ मक्का की खेती पर विशेष जोर दिया गया. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र बांका के कृषि वैज्ञानिक अनामिका कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार, प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी माव्या साहिन, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दीपा भारती, सहायक तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार, कृषि समन्वयक संजय निराला, संजय सिंह, रंजीत कुमार, डा. शशिभूषण कुमार, प्रवीण पांडेय, एटीएम रंजन कुमार, लेखा सहायक पूजा, कार्यपालक सहायक मिथिलेश कुमार उजाला, किसान सलाहकार शालिनी, राहुल कुमार, अवनीकांत, अस्ताचल, प्रवीण कुमार सिंह, विपिन शर्मा, शशि भूषण पांडेय अहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel