ईमाम बाड़ा का चक्कर लगाकर मांगी गयी दुआएं
कटोरिया. मुहर्रम पर्व की आठवीं पर शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय की ओर कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में पैकर जुलूस निकाला गया. कठौन गांव से प्रखंड कॉलोनी स्थित ईमाम बाड़ा तक पैकर जुलूस निकला. यहां ईमामबाड़ा का सामूहिक रूप से युवकों द्वारा चक्कर लगाते हुए इमाम हुसैन को याद कर मन्नत व दुआएं मांगी गयी. पैकर जुलूस के माध्यम से करबला की लड़ाई में शहादत देने वाले इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इससे पहले कठौन गांव से निकली पैकर जुलूस रेलवे ओवरब्रीज होते हुए प्रखंड कॉलोनी स्थित करबला के इमाम बाड़ा तक पहुंची. फिर बांका रोड होते हुए कटोरिया बाजार के विभिन्न हिस्सों से होकर भी पैकर जुलूस गुजरा. ईमाम बाड़ा में नगर पंचायत के उपचेयरमैन प्रतिनिधि सह कठौन पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम व वार्ड पार्षद शिवशंकर दास ने अपने हाथों से पैकर जुलूस में शामिल सभी युवकों को ठंडा पानी व कोल्ड ड्रिंक्स की सेवा दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है