बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायती उपचुनाव को लेकर संवीक्षा के बाद दो पंच पद पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये. साहबगंज पंचायत समिति पद व तेलिया कुमारी वार्ड पद पर ही चुनाव होगी. क्योंकि धौरी पंचायत के वार्ड संख्या एक के पंच पद के लिए एक ही प्रत्याशी वेबी देवी ने तथा श्रीनगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के पंच पद के लिए भी एक प्रत्याशी श्रीलाल साह ने नामांकन दाखिल किया था. तेलिया कुमारी पंचायत के वार्ड संख्या सात के लिए दो प्रत्याशी शंभू यादव व अनरवा देवी ने नामांकन किया. साहबगंज पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तीन प्रत्याशी सुशीला देवी, अमरलता देवी व सुमन झा के नामांकन करने के कारण यहां चुनाव होगी. हथियाढ़ाडा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में पंच पद पर एक भी प्रत्याशी के नामांकन नहीं किया. यहां पद रिक्त रह गया. साहबगंज पंचायत समिति पद सदस्य पद व तेलिया कुमारी वार्ड सदस्य पद का चुनाव नौ जुलाई को व मतगणना 11 जुलाई को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है