फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में प्रतिनिधि के मौत के बाद खाली सीट को भरने के लिए मुखिया, वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य का उपचुनाव होने जा रहा है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन अधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि प्रखंड के पथड्डा पंचायत के मुखिया नगीणा राय के मृत्यु हो जाने से एवं केंदुआर पंचायत के वार्ड संख्या 06 की वार्ड सदस्य के मृत्यु हो जाने से एवं सादपुर ग्राम कचहरी के वार्ड संख्या 12 के पंच सदस्य के मृत्यु हो जाने से चुनाव आयोग के द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2025 संपन्न कराने को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही आयोग के द्वारा निर्धारित निर्वाचन प्रपत्र 05 में सुचना का प्रकाशन 13 जून 2025 कर दिया गया है. जिसमें नामांकन कि तिथी 14 से 20 जून तक समय दिन के 11 बजे से 04 बजे तक है. समीक्षा 21 से 23 तक, नाम वापसी 24 से 25 तक, प्रतिक चिन्ह आवंटित 26 एवं मतदान कि तिथि 9 जुलाई तक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है