शंभुगंज. आईटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख श्वेता देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक का संचालन बीपीआरओ रौनक कुमार झा ने किया. बैठक में उप प्रमुख रिंकु कुमारी, सीओ जुगनू रानी, एमओ सह प्रभारी बीइओ भुपेंद्र सिंह, बाल श्रमिक पदाधिकारी एकता भारती सहित अन्य पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि थे. वहीं सभी विभागों का एक- एक कर चर्चा किया गया. बैठक में पंसस ब्रजेश कुमार विक्की सहित अन्य प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास के सर्वेक्षण में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा पैसा लेकर नाम जोड़ने का आरोप लगाया गया. वहीं प्रतिनिधि ने इसके जांच की मांग की. इस मौके पर बीसीओ अमर कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुनील कुमार सुमन, जीविका बीपीएम राजीव कुमार राय, मुखिया विनय प्रसाद, अनिता मिश्रा, शंभुशरण यादव, दीपक कुमार सिंह, मीनु सिंह, मीना कुमारी, अंकित कुमार, जगरनाथ साह, पुर्व उप-प्रमुख अरुण कुमार राय, पंसस ब्रजेश कुमार विक्की, मनटुन राम, अनिल मंडल, निलेश झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है