धोरैया. प्रखंड के खड़ौंधा जोठा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 श्रीपाथर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 82 का स्थानीय पंचायत समिति सदस्य रामजी पासवान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की संख्या 32 पाये गये. पंचायत समिति सदस्य ने बच्चों के साफ-सफाई रहने, नाखून काटने का सलाह दिया. इस दौरान केंद्र पर सेविका व सहायिका उपस्थित थे. पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र एक छोटा सा चौपाल पर संचालित है, जिससे बच्चों को काफी परेशानी है. उनके द्वारा पंचायत समिति की बैठक में वार्ड नंबर 14 में भवन नहीं होने का मामला सदन में बार-बार उठाया गया है, लेकिन भवन नहीं बनने की दिशा में पहल होना विभाग के उदासीनता प्रतीत हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है